दिल्ली एनसीआर समेत देश के 21 राज्यों में आज हो सकती है बारिश, अगले दो तीन दिनों तक रह सकता है ऐसे ही मौसम
By आजाद खान | Published: May 29, 2023 08:35 AM2023-05-29T08:35:44+5:302023-05-29T08:57:10+5:30
मौसम के बारे में अपडेट देते हुए आईएमडी ने कहा है कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित रह सकता है।
नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के जंतर मंतर, विजय चौक, संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में रात में तेज बारिश हुई है। यही नहीं वहां तेज हवाएं भी चली है। विभाग की अगर माने तो आज भी दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी संभावना जताई है कि इस तरीके से बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा और अगले दो तीन दिन तक इसी तरीके से वर्षा हो सकती है।
विभाग की अगर माने तो दिल्ली एनसीआर समेत देश के 21 राज्यों में आज बारिश हो सकती है। आज उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। यही नहीं राजस्थान और केरल के कुछ जगहों पर भी भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में कल बारिश और आंधी आई थी।
जानें इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की अगर माने तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और यूपी में आंधी के साथ बारिश होने और ओले गिरने की संभवाना है। ऐसे में इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया है। यही नहीं उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आज बिजली गिरने, तेज हवाओं के चलने, गरज के साथ बारिश होने और यहां ओले गिरने की भी उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बिजली भी गिर सकती है और तूफान के साथ यहां तेज बारिश भी हो सकती है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 28, 2023
अगले दो तीन दिनों तक रह सकता है मौसम खराब
आईएमडी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, केरल और माहे, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित रह सकता है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि देश के कुछ राज्यों में अगले दो तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम खराब रह सकता है।