सोनिया को खुश करने के लिए कमलनाथ बड़े जोर से कहते हैं कि मध्य प्रदेश में CAA लागू नहीं होगा : अमित शाह

By भाषा | Published: January 13, 2020 07:18 AM2020-01-13T07:18:15+5:302020-01-13T07:18:15+5:30

सीएए पर भाजपा के देशव्यापी ‘जनजागरण अभियान’ के अंतर्गत जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी ‘सीआर’ बढ़ाने के लिए और सोनिया मैडम को खुश करने के लिए बड़े जोर से कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में सीएए लागू नहीं करेंगे।’’

To please Sonia, Kamal Nath says loudly that CAA will not be applicable in MP: Amit Shah | सोनिया को खुश करने के लिए कमलनाथ बड़े जोर से कहते हैं कि मध्य प्रदेश में CAA लागू नहीं होगा : अमित शाह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने के लिए कमलनाथ बड़े जोर से कहते हैं कि मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होगा।

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को खुश करने के लिए वह बड़े जोर से कहते हैं कि मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होगा। 

सीएए पर भाजपा के देशव्यापी ‘जनजागरण अभियान’ के अंतर्गत जबलपुर के गैरिसन ग्राउंड पर आमसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी ‘सीआर’ बढ़ाने के लिए और सोनिया मैडम को खुश करने के लिए बड़े जोर से कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में सीएए लागू नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कमलनाथ जी पहले प्रदेश को तो ठीक कर लो।’’ शाह ने कहा, ‘‘आपने (कमलनाथ सरकार) किसानों को मुआवजा नहीं दिया, शराब की दुकानें बढ़ा रहे हो, गौशाला की बात कही, कहीं नजर नहीं आतीं। युवाओं को ग्रांट देने का वादा किया, लेकिन दिया नहीं।’’

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी तो दूर किसानों को गेहूं, धान का पैसा नहीं मिला, समर्थन मूल्य नहीं मिला। अब हमें सलाह दे रहे हो। शाह ने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि कमलनाथ जी हिम्मत है, तो मैदान में आ जाओ। प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में अपना मिजाज बता चुकी है और विधानसभा चुनाव में की गई अपनी गलती को स्वीकार कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि जनता एक बार गलती करती है। वह मैदान में आ जाये तो मध्यप्रदेश की जनता दो तिहाई सीट के साथ भाजपा को विजयी बनायेगी। मालूम हो कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस को केवल एक सीट छिंदवाड़ा मिली थी। बाकी 28 सीटें भाजपा ने जीती थी। 

Web Title: To please Sonia, Kamal Nath says loudly that CAA will not be applicable in MP: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे