राजस्थान में टीकाकरण जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरुरत : रघु शर्मा

By भाषा | Published: May 13, 2021 10:24 PM2021-05-13T22:24:16+5:302021-05-13T22:24:16+5:30

To continue vaccination in Rajasthan, 20 lakh doses are urgently needed: Raghu Sharma | राजस्थान में टीकाकरण जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरुरत : रघु शर्मा

राजस्थान में टीकाकरण जारी रखने के लिए तत्काल 20 लाख डोज की जरुरत : रघु शर्मा

जयपुर, 13 मई राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य में टीके की आपूर्ति नहीं होने से टीकाकरण प्रभावित हो रहा है और राज्य में निरंतर टीकाकरण के लिए तत्काल 20 लाख खुराक की जरूरत है।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निरंतर केन्द्र व टीका आपूर्ति कंपनी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई सकारात्क जवाब नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस कारण प्रदेश में टीकाकरण का ढांचा मजबूत होने के बाद भी टीके के अभाव में टीकाकरण को लेकर चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि टीकाकरण केवल 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का ही प्रभावित नहीं हो रहा है अपितु 45 वर्ष से अधिक लोगों को भी टीके को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान ने प्रतिदिन सात लाख खुराक दिये जाने की क्षमता विकसित कर ली है और इसी का नतीजा है कि हम 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 फीसदी लोगों को प्रथम व करीब 33 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक दे चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To continue vaccination in Rajasthan, 20 lakh doses are urgently needed: Raghu Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे