कोविड-19 से जुड़ी भारत की पहल को दक्षेस के दायरे में लाकर पाक संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य साध रहा: सरकारी सूत्र

By भाषा | Published: April 9, 2020 05:03 PM2020-04-09T17:03:24+5:302020-04-09T17:03:24+5:30

पाकिस्तान ने यह कहते हुए दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस का बहिष्कार किया कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं, जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए दक्षेस का सचिवालय कर रहा हो।

To block Indian Covid-19 initiatives, Pak seeks to bring issues under SAARC secretariat | कोविड-19 से जुड़ी भारत की पहल को दक्षेस के दायरे में लाकर पाक संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य साध रहा: सरकारी सूत्र

पाकिस्तान ने दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस का बहिष्कार किया। (फाइल फोटो)

Highlightsयह बैठक क्षेत्र में महामारी के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी।बैठक इस बात पर थी कि किस प्रकार यह संगठन कोरोना से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर सकता है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान दक्षेस क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से सामूहिक रूप निपटने की भारत की पहल को इस संगठन के औपचारिक दायरे में लाने की कोशिश कर संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य हासिल करना चाहता है। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को यह कहा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने बुधवार को दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस का बहिष्कार किया और कहा कि ऐसी बैठकें तभी प्रभावी हो सकती हैं, जब इनका नेतृत्व भारत के बजाए संगठन (दक्षेस) का सचिवालय कर रहा हो। यह बैठक क्षेत्र में महामारी के प्रभाव पर चर्चा करने और इस बात पर विचार विमर्श के लिए थी कि किस प्रकार यह संगठन इस संकट से निपटने के लिए एक साझा रणनीति तैयार कर सकता है।

एक सूत्र ने गुरुवार को कहा, ‘‘जब क्षेत्र कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में (पाकिस्तान की) यह कोशिश संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिये है।’’ दक्षेस देशों के व्यापार अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के भारी आर्थिक नुकसान से निपटने के लिये अंतरा-क्षेत्रीय व्यापार को सतत एवं विस्तारित करने के नये तरीकों की पहचान करने पर व्यापक रूप से सहमत हुए।

अधिकारियों ने व्यापार संवर्द्धन का व्यापक ढांचा बनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने अंतरा-दक्षेस व्यापार की मात्रा बढ़ाने की जरूरत का भी जिक्र किया। यह चर्चा भारत द्वारा 15 मार्च को दक्षेस नेताओं की एक वीडियो कांफ्रेंस की पहल करने के बाद का ‘फॉलो अप’ है।

Web Title: To block Indian Covid-19 initiatives, Pak seeks to bring issues under SAARC secretariat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे