बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर टीएमसी चुप, सिर्फ भाजपा चिंतित है: भाजपा नेता
By भाषा | Updated: October 17, 2021 22:11 IST2021-10-17T22:11:51+5:302021-10-17T22:11:51+5:30

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर टीएमसी चुप, सिर्फ भाजपा चिंतित है: भाजपा नेता
कोलकाता, 17 अक्टूबर बांग्लादेश में मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमलों को लेकर तृणमूल कांग्रेस और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग को निशाना बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि उनके पाखंड का खुलासा हो गया है।
भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘ ट्विटर पर सक्रिय टीएमसी नेता और उनकी करीबी जानीमानी हस्तियों ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान कई जिलों में हिंदुओं पर हुए बर्बर हमलों की निंदा करने के लिए कुछ नहीं कहा।’’ उनका इशारा टीएमसी नेता कुणाल घोष की ओर था।
भट्टाचार्य ने सवाल किया, ‘‘क्या हमारी दुकानों में मोमबत्ती खत्म हो गई थी कि हमने इन हमलों की निंदा करने वाला कोई मोमबत्ती जुलूस नहीं देखा। ’’
उन्होंने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की दशा के बारे में वास्तव में चिंता करने वाली भाजपा को एकमात्र पार्टी बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंदुओं के पूजा स्थलों पर जिहादियों के हमलों की सख्त निंदा करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।