टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' से जुड़े

By भाषा | Published: September 12, 2021 09:39 PM2021-09-12T21:39:41+5:302021-09-12T21:39:41+5:30

TMC leader Abhishek Banerjee joins social media platform 'Ku' | टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' से जुड़े

टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' से जुड़े

कोलकाता, 12 सितंबर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'कू' से जुड़ गए, जो कई क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग साइट है।

टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर अक्सर ट्वीट करने वाले बनर्जी आने वाले दिनों में कू का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेंगे और पार्टी के सदस्यों व समर्थकों को इसे अपने मोबाइल फोन पर स्थापित करने के लिए कहा जाएगा।

डायमंड हार्बर से लोकसभा सदस्य अभिषेक टीएमसी के उन प्रमुख व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने पार्टी और उसकी विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों के बीच ट्विटर को लोकप्रिय बनाया।

टीएमसी और उसकी त्रिपुरा इकाई का पहले ही कू पर अकाउंट है और अभिषेक बनर्जी उन्हें फॉलो कर रहे हैं।

उन्होने कू पर पहली पोस्ट उत्तर प्रदेश सरकार के एक विज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए की, जिसमें कोलकाता के एक फ्लाईओवर की तस्वीर को उत्तर प्रदेश का दिखाया गया है।

उन्होंने लिखा, '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिये उत्तर प्रदेश को बदलने का मतलब ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले बंगाल की तस्वीरों को चुराकर अपने लिये उनका इस्तेमाल करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC leader Abhishek Banerjee joins social media platform 'Ku'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे