शीत सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का फैसला टीएमसी को करना है : कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:12 IST2021-11-28T20:12:59+5:302021-11-28T20:12:59+5:30

TMC has to decide whether to attend meeting of opposition parties before winter session: Congress | शीत सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का फैसला टीएमसी को करना है : कांग्रेस

शीत सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का फैसला टीएमसी को करना है : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 28 नवंबर कांग्रेस ने रविवार को कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को फैसला करना है कि वह संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उठाए जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उसकी ओर से आहूत विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में शामिल होना चाहती है या नहीं।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह पार्टी की परंपरा है कि हर सत्र से पहले विपक्ष का नेता हर किसी को बुलाता है। बहरहाल, अगर किसी को लगता है कि कांग्रेस से हाथ मिलाने पर उन्हें सरकार के विरोधी के तौर पर देखा जाएगा तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार की सुबह बुलाई गई बैठक में उसके ‘‘शामिल होने की संभावना नहीं है।’’

खड़गे ने सत्र के दौरान विपक्षी दलों के बीच एकता और सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए बैठक बुलाई है।

चौधरी ने कहा, ‘‘जो कोई भी आना चाहता है (बैठक में) वह आ सकता है। अगर कोई नहीं आना चाहता तो यह उसकी इच्छा है। कोई बाध्यता नहीं है। यह संसद की परिपाटी है और कांग्रेस उसी परिपाटी के अनुसार चलती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह टीएमसी पर निर्भर करता है कि वह शामिल होती है अथवा नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC has to decide whether to attend meeting of opposition parties before winter session: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे