TMC ने ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया अपना स्थापना दिवस, CM ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

By भाषा | Published: January 1, 2020 12:58 PM2020-01-01T12:58:48+5:302020-01-01T12:58:48+5:30

TMC celebrates its foundation day as 'Civil Day', CM Mamata Banerjee congratulates workers | TMC ने ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया अपना स्थापना दिवस, CM ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

TMC ने ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया अपना स्थापना दिवस, CM ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई

HighlightsTMC ने ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मनाया अपना स्थापना दिवसममता बनर्जी ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने 22वें स्थापना दिवस को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के तौर पर बुधवार को ‘नागरिक दिवस’ के रूप में मनाया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

बूथ स्तर पर पार्टी स्थापना दिवस को ‘नागरिक दिवस’ के रूप में मना रही है। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘ हम तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस को प्रत्येक बूथ में ‘नागरिक दिवस’ के तौर पर मना रहे हैं। हम लोग सभी नागरिक हैं और तृणमूल हमेशा लोगों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी। जय हिंद। जय बांग्ला।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस आज 22 साल की हो गयी। यह यात्रा 1 जनवरी 1998 को शुरू हुई थी। यात्रा काफी संघर्षों से भरी है लेकिन लोगों के लिए लड़ाई लड़ने के अपने संघर्ष में हम अटल हैं। हम लगातार मिल रहे समर्थन के लिए मां-मानुष-माटी का धन्यवाद करते हैं। हमारे कार्यकर्ता ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस की स्थापना एक जनवरी, 1998 को तत्कालीन सत्तारूढ़ वाम मोर्चे को सत्ता से बाहर करने के लिए हुई थी। पार्टी को मई 2011 में अपने लक्ष्य की प्राप्ति हुई। 

Web Title: TMC celebrates its foundation day as 'Civil Day', CM Mamata Banerjee congratulates workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे