‘तितली’, ‘मुक्ति भवन’ के अभिनेता ललित बहल की कोविड के कारण मौत

By भाषा | Updated: April 23, 2021 22:36 IST2021-04-23T22:36:09+5:302021-04-23T22:36:09+5:30

'Titli', 'Mukti Bhavan' actor Lalit Bahl's death due to Kovid | ‘तितली’, ‘मुक्ति भवन’ के अभिनेता ललित बहल की कोविड के कारण मौत

‘तितली’, ‘मुक्ति भवन’ के अभिनेता ललित बहल की कोविड के कारण मौत

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल अनुभवी अभिनेता/निर्माता ललित बहल की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गयी। उनके बेटे निर्देशक कानु बहल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बहल ने ‘तितली’ और ‘मुक्ति भवन’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

71 वर्षीय अभिनेता के पिछले सप्ताह कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी और उनका अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली।

कानु ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘उनकी आज दोपहर मृत्यु हुई। उन्हें पहले से हृदय संबंधी समस्या थी और कोविड भी था, इस कारण उनकी तबियत बिगड़ गयी। उनके फेंफड़ों में संक्रमण था, जो बाद में बिगड़ गया, उनकी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनकी सेहत और ज्यादा बिगड़ गयी।’’

रंग मंच के प्रतिष्ठित कलाकार ललित ने दूरदर्शन की टेलीफिल्मों ‘तपिश’, ‘आतिश’, ‘सुनहरी जिल्द’ के निर्देशन-निर्माण के साथ और टीवी शो ‘अफसाने’ के अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया।

हाल के वर्षों में 2014 में उन्होंने अपने बेटे के निर्देशन में बने ड्रामा ‘तितली’, ‘मुक्ति भवन’, अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मेड इन हैवेन’ और ‘जजमेंटल है क्या’ में काम किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Titli', 'Mukti Bhavan' actor Lalit Bahl's death due to Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे