देवरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर मजदूर ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: September 12, 2021 18:16 IST2021-09-12T18:16:57+5:302021-09-12T18:16:57+5:30

देवरिया में पारिवारिक कलह से तंग आकर मजदूर ने आत्महत्या की
देवरिया (उप्र) ,12 सितंबर जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में कथित तौर पर पारिवारिक कलह से तंग आकर एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली।
खुखुंदू थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने बताया कि लोहार टोली निवासी जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जितई शराब पीने का आदी था और इसे लेकर परिवार में विवाद होता था। उन्होंने कहा कि जितेंद्र ने शनिवार को कमरे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।