स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है

By भाषा | Published: May 23, 2021 01:02 AM2021-05-23T01:02:50+5:302021-05-23T10:03:48+5:30

37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लाभार्थियों को खुराक

Till now, 19.49 crore people have been given vaccines: Center | स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस टीकों की खुराक दी जा चुकी है

Highlightsदेश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोविड-19 खुराक37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लाभार्थियों को खुराकबिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु के 10 लाख से अधिक लोगों को टीके

नयी दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शनिवार को 18-44 आयुवर्ग के 6,82,398 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लाभार्थियों को खुराकें दी जा चुकी हैं।

बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु के 10 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कुल 19,49,51,603 लोगों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 97,52,422 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली और 67,00,147 को दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Till now, 19.49 crore people have been given vaccines: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे