उत्तर प्रदेश में बंद पड़ी रबर फैक्ट्री से फंसी बाघिन, वन विभाग की टीम निकालने में जुटी

By वैशाली कुमारी | Published: June 19, 2021 09:51 PM2021-06-19T21:51:13+5:302021-06-19T21:51:13+5:30

फतेहगंज पश्चिमी की बंद पड़ी रबर फैक्ट्री में बाघिन महीनों से घूम रही है और आज अचानक वह केमिकल टैक में फंस गई।

Tigress trapped in closed rubber factory in Uttar Pradesh, forest department team engaged in evacuation | उत्तर प्रदेश में बंद पड़ी रबर फैक्ट्री से फंसी बाघिन, वन विभाग की टीम निकालने में जुटी

उत्तर प्रदेश में बंद पड़ी रबर फैक्ट्री से फंसी बाघिन

Highlights फतेहगंज पश्चिमी की बंद पड़ी रबर फैक्ट्री में बाघिन महीनों से घूम रही है और आज अचानक वह केमिकल टैक में फंस गई लोगो ने मौके पर बाघिन के फंसे होने कि सूचना वन विभाग को दे दी बाघिन को सकुशल निकालने के लिए वन विभाग कि टीमें मौके पर लगा दी हैं।

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली  में एक रबर फैक्ट्री के कैमिकल टैंक में एक बाघिन महीनों से फंसी हुई है।

वहां के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला है कि फतेहगंज पश्चिमी की बंद पड़ी रबर फैक्ट्री में बाघिन महीनों से घूम रही है और आज अचानक वह केमिकल टैक में फंस गई। लोगों ने बताया कि इस बात का पता उन्हें तब चला जब बाघिन की दहाड़ सुनकर कुछ लोग हिम्मत करके केमिकल टैंक की तरफ गए, जहां उन्होने देखा कि बाघिन फंसी हुई थी।

वह लगातार निकलने का प्रयास कर रही थी लेकिन रास्ता संकरा होने की वजह से निकल नहीं पा रही थी। उधर लोगों ने बाघिन की फंसे होने की सूचना वन विभाग की टीम को दे दी । वहीं टीम मौके पर पहुंच गई है और वन विभाग बाघिन को पिंजरे में पकड़ने की तैयारी में जुट गया।

बता दें कि रबर फैक्ट्री में वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने भी डेरा डाल दिया है। कैमिकल टैंक के चारों तरफ जाल और पिंजरे लगाए दिए गए हैं। एक जानकारी के अनुसार बाघिन ऐसी जगह फंसी है, जहां से उसे बिना बेहोश किए नहीं निकाला जा सकता। इसी मसले को लेकर विभाग ने शासन से ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन मांगी है।

वहीं जानकारी के अनुसार अनुमति मिलते ही ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि लोगो ने मौके पर बाघिन के फंसे होने कि सूचना वन विभाग को दे दी थी, जिसने बाघिन को सकुशल निकालने के लिए कई टीमें मौके पर लगा दी हैं।

Web Title: Tigress trapped in closed rubber factory in Uttar Pradesh, forest department team engaged in evacuation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे