चिड़ियाघर में गुर्दे की बीमारी से पीड़ित बाघिन की मौत, करवाया गया कोरोना टेस्ट

By भाषा | Published: June 24, 2020 02:17 PM2020-06-24T14:17:49+5:302020-06-24T14:17:49+5:30

चिड़ियाघर और पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक बाघिन का इलाज कर रहे थे और परभणी के ‘कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज’ के विशेषज्ञों की एक टीम को भी उपचार के लिए बुलाया गया था। बुधवार सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।

Tigress dies at Aurangabad zoo, swab samples sent for COVID-19 test | चिड़ियाघर में गुर्दे की बीमारी से पीड़ित बाघिन की मौत, करवाया गया कोरोना टेस्ट

औरंगाबाद के चिड़ियाघर में बाघिन की मौत हो गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के चिड़ियाघर में गुर्दे की बीमारी से पीड़ित एक बाघिन की बुधवार सुबह मौत हो गई। बाघिन के नमूने मंगलवार को कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए।

औरंगाबादःमहाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के चिड़ियाघर में गुर्दे की बीमारी से पीड़ित एक बाघिन की बुधवार सुबह मौत हो गई। औरंगाबाद नगर निगम आयुक्त अस्तिक कुमार पांडे ने बताया कि बाघिन के नमूने मंगलवार को कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि साढ़े छह साल की बाघिन करीना का जन्म सिद्धार्थ चिड़ियाघर में हुआ था। अन्य एक अधिकारी ने बताया कि 21 जून से उसने खाना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसे चिड़ियाघर स्थित अस्पताल से जाया गया, जहां से उसके खून के नमूने मंगलवार को जांच के लिए भेजे गए।

अधिकारी ने बताया कि चिड़ियाघर और पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक बाघिन का इलाज कर रहे थे और परभणी के ‘कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज’ के विशेषज्ञों की एक टीम को भी उपचार के लिए बुलाया गया था। पांडे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब पांच बजकर 20 मिनट पर उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ उसके गुर्दे में संक्रमण था, जिसका इलाज जारी था। हमने उसके नमूने लिए हैं, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। कोविड-19 के मद्देनजर हम भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुसार आगे की औपचारिकताएं पूरी करेंगे।’’ शहर स्थित चिड़ियाघर से हाल ही में दो बाघों को मुम्बई के वीरमाता जीजाबाई उद्यान(भायखला चिड़ियाघर) भेजा गया था।

Web Title: Tigress dies at Aurangabad zoo, swab samples sent for COVID-19 test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे