मानस राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पिछले साल के 30 से बढ़कर इस साल 46 हुए

By भाषा | Updated: June 20, 2021 17:33 IST2021-06-20T17:33:21+5:302021-06-20T17:33:21+5:30

Tigers in Manas National Park increased from 30 last year to 46 this year | मानस राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पिछले साल के 30 से बढ़कर इस साल 46 हुए

मानस राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पिछले साल के 30 से बढ़कर इस साल 46 हुए

बारपेटा, 20 जून महामारी के इस दौर में असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में बाघों की संख्या पिछले साल के 30 से बढ़कर 2021 में 46 हो जाने पर वन अधिकारियों एवं वन्यजीव प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है ।

उद्यान के निदेशक अमल चंद्र सरमा ने रविवार को बताया कि 2010 में मानस उद्यान में बस 10 बाघ ही थे जो पिछले साल तक बढ़कर 30 हो गये और इस साल कैमरा ट्रैपिंग गणना में 46 बाघों का पता चला।

उन्होंने कहा, ‘‘ सालभर में 16 बाघ बढ़े हैं जो 50 फीसदी से अधिक की वृद्धि है , यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है और इस बात का संकेत है कि संरक्षण प्रयास उद्यान में रंग ला रहा है।’’

सरमा ने बताया कि इन 46 रॉयल बंगाल टाइगर में 19 बालिग बाघिन, 16 बालिग बाघ , तीन किशोर एवं सात शावक बाघ हैं। उन्होंने बताया कि 1992 में ‘संकटापन्न सूची में शामिल विश्व धरोहर स्थलों’ का हिस्सा रहे मानस उद्यान ने 2011 में विश्व धरोहर का अपना दर्जा वापस लेने के लिए संरक्षण का एक लंबा सफर तय किया।

सरमा ने कहा, ‘‘ यह हर्ष की बात है कि पहली बार मूल क्षेत्र के बाहर प्रथम जुड़ाव क्षेत्र में चार बाघ देखे गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tigers in Manas National Park increased from 30 last year to 46 this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे