सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:13 IST2021-11-30T22:13:38+5:302021-11-30T22:13:38+5:30

Three youths killed in road accident | सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

गोण्डा (उप्र), 30 नवंबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दूल्हे के भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस के अनुसार, बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत निदुरी खमौआ गांव से एक ही मोटरसाइकिल से सोमवार देर रात तीन युवक बारात में शामिल होने के लिए मसकनवा आ रहे थे। मोटरसाइकिल पर दूल्हे का भाई रमेश गिरी (21), इंद्रदेव यादव (22),सिकंदर यादव (23) बैठे थे।

मसकनवा बभनान मार्ग पर करमा गांव के पास मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में रमेश गिरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, सिकंदर और इंद्रदेव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। मृतक सिकंदर के पिता बैजूराम यादव की तहरीर पर छपिया थाने में सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे