ऋषिकेश में गंगा में डूबे तीन युवक

By भाषा | Updated: July 11, 2021 11:14 IST2021-07-11T11:14:43+5:302021-07-11T11:14:43+5:30

Three youths drowned in Ganga in Rishikesh | ऋषिकेश में गंगा में डूबे तीन युवक

ऋषिकेश में गंगा में डूबे तीन युवक

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 जुलाई मुजफ्फरनगर के तीन लोग उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में डूब गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश गए पांच लोगों ने शनिवार शाम गंगा में स्नान करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि गंगा में स्नान करते समय दीपक शर्मा (34), राजीव शर्मा (32) और आदित्य देव (34) उसमें डूब गए। दीपक और राजीव भाई थे।

उन्होंने बताया कि दीपक और राजीव के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आदित्य का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने कहा कि तलाश अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths drowned in Ganga in Rishikesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे