गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: May 1, 2021 15:57 IST2021-05-01T15:57:50+5:302021-05-01T15:57:50+5:30

Three youths died due to drowning in river Ganges | गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत

कौशांबी (उप्र) एक मई कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव बरामद किए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कडाधाम क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी मोहम्मद रजा (25) मोहम्मद रज्जन (18) व मोहम्मद साहिल (21) अपने साथियों के साथ दोपहर कड़ा धाम गंगा नदी के हनुमान घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों के शव बरामद किए।

थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths died due to drowning in river Ganges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे