गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
By भाषा | Updated: May 1, 2021 15:57 IST2021-05-01T15:57:50+5:302021-05-01T15:57:50+5:30

गंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत
कौशांबी (उप्र) एक मई कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में शनिवार को लॉकडाउन के दौरान गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव बरामद किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना कडाधाम क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी मोहम्मद रजा (25) मोहम्मद रज्जन (18) व मोहम्मद साहिल (21) अपने साथियों के साथ दोपहर कड़ा धाम गंगा नदी के हनुमान घाट पर नहाने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों के शव बरामद किए।
थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।