उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन महिलाओं की मौत, लोगों ने की मारने की मांग

By भाषा | Updated: January 30, 2021 19:21 IST2021-01-30T19:21:17+5:302021-01-30T19:21:17+5:30

Three women killed in leopard attack in Pithoragarh, Uttarakhand, people demand to be killed | उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन महिलाओं की मौत, लोगों ने की मारने की मांग

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तेंदुए के हमले में तीन महिलाओं की मौत, लोगों ने की मारने की मांग

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 30 जनवरी उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के देवलथल इलाके में हाल ही में एक तेंदुए के हमलों में हुई तीन महिलाओं की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने उसे मारने की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया।

रामकोट गांव में प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘ हम तेंदुए को मारने तथा तीन दिन पहले ही तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली तीसरी महिला के तीन बेटों में एक के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।’’

जिला पंचायत सदस्य रह चुके कुमार ने कहा कि वन विभाग इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है और उसने उस तेंदुए को मारने के लिए केवल एक शिकारी को लगाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने डीएफओ से कुशल शिकारियों का एक दल तैनात करने की अपील की है क्योंकि अकेला शिकारी उन सभी स्थानों पर नहीं पहुंच पाएगा जहां तेंदुए छिपता होगा।’’

ग्रामीणों ने कहा कि उनके बीच भय का माहौल है क्योंकि तेंदुआ प्राय: इलाके में नजर आ जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three women killed in leopard attack in Pithoragarh, Uttarakhand, people demand to be killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे