नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:32 IST2020-12-20T15:32:34+5:302020-12-20T15:32:34+5:30

Three thugs arrested for getting jobs, one of the accused has contested the Lok Sabha elections | नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार, आरोपियों में से एक लड़ चुका है लोकसभा चुनाव

नोएडा (उप्र), 20 दिसंबर सरकारी स्कूलों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक पूर्वी उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुका है।

अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) लव कुमार ने आज यहां बताया कि थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोरना बस स्टैंड के पास से डॉक्टर ब्रृजेश कुमार वर्मा, महेश पटेल तथा राजगीर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इनके पास से 41,500 रुपये नकद, जाली दस्तावेज, मोबाइल फोन, डेस्कटॉप कंप्यूटर आदि बरामद किया गया।

अपर आयुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चल कि वर्मा 2019 में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर मछली शहर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुका है। उन्होंने बताया कि ये लोग अब तक करीब 250 लोगों से ठगी कर लगभग 50 लाख रुपये ऐंठ चुके हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में दो प्राधानाचार्यों समेत पांच अन्य लोगों को तलाश कर रही है जो फरार चल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three thugs arrested for getting jobs, one of the accused has contested the Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे