जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए तीन आंतकवादी

By रामदीप मिश्रा | Published: March 12, 2018 09:48 AM2018-03-12T09:48:51+5:302018-03-12T10:10:07+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ को देखते हुए श्रीनगर के कई हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए हैं।

three terrorists were killed in anantnag jammu kashmir | जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए तीन आंतकवादी

जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मार गिराए तीन आंतकवादी

श्रीनगर, 12 मार्चः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए हैं। बताया गया कि रविवार की देर रात को सूचना मिली थी कि हकूरा अनंतनाग में तीन आतंकी एक मकान में छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने एक साथ मिलकर मकान में छिपे आतंकवादियों को घेरने के लिए सर्च अभियान चलाया। यह अभियान आधी रात के बाद करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुआ।

सुरक्षा बलों ने जिन आतंकियों को मार गिराया है उनमें श्रीनगर का एक तहरीक उल मुजाहिदीन का ईसा फाजली, दूसरा अनंतनाग जिले का सैयद औवेसी और तीसरा सबजर अहमद सोफी बताया जा रहा है।



मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकियों के पास से एके 47, पिस्टल और हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। वहीं, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 

मुठभेड़ को देखते हुए श्रीनगर के कई हिस्सों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सोमवार को प्रतिबंध लगा दिए हैं। पुलिस ने बताया कि यह कदम तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, प्रशासन ने सौरा और चार अन्य पुलिस थानों के तहत इलाकों में प्रतिबंध लगाए हैं। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। कश्मीर विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को कराई जाने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Web Title: three terrorists were killed in anantnag jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे