कश्मीर में तीन आतंकी ढेर: राहुल भट्ट को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, आईजी बोले- बैंक मैनेजर के हत्यारे की हुई पहचान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 7, 2022 02:56 PM2022-06-07T14:56:15+5:302022-06-07T14:57:51+5:30

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि चकतरास कुपवाड़ा में आज सुबह मारे गए लश्करे तौयबा के दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक पाकी आतंकी तुफैल और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला इश्तियाक लोन है। लोन कुछ समय पहले ही आतंकी बना था।

Three terrorists killed in Kashmir Rahul Bhatt killed by security forces IG said Bank manager's killer has been identified | कश्मीर में तीन आतंकी ढेर: राहुल भट्ट को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, आईजी बोले- बैंक मैनेजर के हत्यारे की हुई पहचान

कश्मीर में तीन आतंकी ढेर: राहुल भट्ट को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, आईजी बोले- बैंक मैनेजर के हत्यारे की हुई पहचान

Highlightsकुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकियों के साथ पुलिस व सेना की मुठभेड़ जारी है।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की तलाश अभी जारी है। 

जम्मू: कश्मीर में आज जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है उनमें से एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट का हत्यारा भी बताया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, उधर सोपोर में मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इनमें एक आतंकी का संबंध राहुल भट की हत्या में भी शामिल था।
 
कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकियों के साथ पुलिस व सेना की मुठभेड़ जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकी संगठन लश्करे तौयबा के दो आतंकी, जिनमें एक पाकी आतंकी तुफैल भी शामिल है, मारा गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की तलाश अभी जारी है। 

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि चकतरास कुपवाड़ा में आज सुबह मारे गए लश्करे तौयबा के दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें एक पाकी आतंकी तुफैल और दूसरा दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला इश्तियाक लोन है। लोन कुछ समय पहले ही आतंकी बना था। इसके साथ ही विजय कुमार ने दावा किया कि इलाकाई देहाती बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार की हत्या में शामिल आतंकी को चिन्हित कर लिया गया है। 

वह और उसके हैंडलर जल्द ही पकड़े जाएंगे या फिर किसी मुठभेड़ में मारे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वादी में टारगेट किलिंग की साजिश लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर, हालात बिगाड़ने की साजिश के तहत की गई है। इस साजिश को नाकाम बनाने और लोगों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत बनाने के लिए एक प्रभावी रणनीति पर काम किया जा रहा है।

Web Title: Three terrorists killed in Kashmir Rahul Bhatt killed by security forces IG said Bank manager's killer has been identified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे