नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को लेकर शनिवार (07 मार्च) को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें तारीक रिजवी, लिकायक और रियासत को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या के मामले में तीनों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले अंकित शर्मा हत्या के आरोप में पूर्व आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को पुलिस हिरासत में लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले बताया कि निलंबित AAP पार्षद ताहिर हुसैन को छिपाने के लिए पुलिस उनमें से एक से पूछताछ कर रही है। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने आप के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को उत्तर पूर्वी दिल्ली की हाल की हिंसा के दौरान खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की कथित रूप से हत्या करने के मामले में सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था।