मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:37 IST2021-01-31T22:37:56+5:302021-01-31T22:37:56+5:30

मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत
झांसी (उप्र), 31 जनवरी झांसी जिले में रविवार को मऊरानीपुर-गुरसराय मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपराह्न करीब चार बजे गुरसराय के गांधी नगर निवासी नीरज कुमार (20) अपनी मां विनोदी देवी (45) के साथ मोटरसाइकिल से मऊरानीपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में मऊरानीपुर के निकट लोहिया पुल के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से उनके वाहन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में नीरज, उसकी मां और दूसरी मोटरसाइकिल में सवार एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।