बीड़ी देने से इनकार करने पर तीन लोगों ने श्रमिक की हत्या की

By भाषा | Updated: November 28, 2020 20:21 IST2020-11-28T20:21:25+5:302020-11-28T20:21:25+5:30

Three people killed a worker for refusing to bidi | बीड़ी देने से इनकार करने पर तीन लोगों ने श्रमिक की हत्या की

बीड़ी देने से इनकार करने पर तीन लोगों ने श्रमिक की हत्या की

नयी दिल्ली, 28 नवंबर दक्षिणपूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग क्षेत्र में 49 वर्षीय एक श्रमिक की हत्या कथित तौर पर तीन लोगों ने कर दी क्योंकि उसने इन लोगों को बीड़ी देने से मना कर दिया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल में मालदा के निवासी सिद्दीकी के तौर पर हुई है। वहीं तीनों आरोपियों 20 वर्षीय मोहम्मद फैजान, 22 वर्षीय मोहम्मद उस्मान और 20 वर्षीय जहीर मंसूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक शाहीन बाग क्षेत्र में नदीम नाम के एक व्यक्ति के घर श्रमिक के रूप में काम कर रहा था। ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे और साथ घूमते थे।

बृहस्पतिवार की शाम नदीम, सिद्दीकी के साथ यमुना नदी के किनारे धूम्रपान कर रहा था, उसी समय तीन लोग वहां पहुंचे और उनसे बीड़ी मांगी। जब उन्होंने इन लोगों को बीड़ी देने से इनकार किया तो ये लोग उन दोनों को पीटने लगे।

पुलिस ने बताया कि सिद्दीकी और नदीम खुद को बचाने के लिए वहां से भागे लेकिन उन लोगों ने पीछा किया और फिर पीटने लगे। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी दोनों के साथ मारपीट करते रहे।

पुलिस ने बताया कि जब सिद्दीकी बेहोश हो गया तो वे लोग वहां से भाग गए और नदीम उसे अपने कमरे में ले गया और वहां प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की लेकिन स्थिति और खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्वी) आरपी मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people killed a worker for refusing to bidi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे