दो सरकारी कर्मी सहित तीन व्यक्ति रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:18 PM2020-11-10T23:18:04+5:302020-11-10T23:18:04+5:30

Three people including two government workers arrested in bribery case | दो सरकारी कर्मी सहित तीन व्यक्ति रिश्वत मामले में गिरफ्तार

दो सरकारी कर्मी सहित तीन व्यक्ति रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 10 नवम्बर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को तीन अलग-अलग स्थानों से दो सरकारी कर्मियों सहित तीन व्यक्तियों को कथित रिश्वत मामलों में गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जयपुर में एक दल ने आरोपी भगवान सहाय मीना को परिवादी से 30 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी की माता की दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा क्लेम की राशि दिलवाने के लिये कथित तौर पर यह रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में पाली जिले के रायपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेखाकार आरोपी प्रमोद कुमार को परिवादी से कलेवा योजना के तहत प्रसुताओं को दिये जाने वाले भोजन के बिल पास करने की एवज में आठ हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

वहीं उदयपुर के सलूम्बर पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक अतिरिक्त प्रभार ग्राम सचिव आरोपी महेन्द्र कुमार कनिष्ठ को परिवादी से इंदिरा आवास योजना में भवन निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में 8 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि तीनों प्रकरणों में एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including two government workers arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे