देवभूमि द्वारका में बिजली का करंट लगने से नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 19, 2021 11:51 AM2021-10-19T11:51:39+5:302021-10-19T11:51:39+5:30

Three people including minor girl died due to electrocution in Devbhoomi Dwarka | देवभूमि द्वारका में बिजली का करंट लगने से नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

देवभूमि द्वारका में बिजली का करंट लगने से नाबालिग लड़की समेत तीन लोगों की मौत

देवभूमि द्वारका, 19 अक्टूबर गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में दो अलग अलग घटनाओं में करंट लगने से आठ साल की लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कल्याणपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जमगाधका गांव में नाबालिग लड़की सोमवार को खेत से घर लौट रही थी। उसी दौरान उस पर बिजली का तार गिरा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में अर्जुन कोली (30) को सोमवार की शाम को जिले के चचलाना गांव में एक ट्रांसफार्मर की मरम्मत करते हुए करंट लग गया। एक अन्य ग्रामवासी बलगार बावजी (47) को भी उसे बचाने की कोशिश में करंट लग गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गांव में कुछ खामी के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होने के बाद संबंधित बिजली कंपनी के कर्मियों को बुलाने के बजाय पीड़ित अपनी जान को खतरे में डालते हुए ट्रांसफार्मर की खुद मरम्मत करने लगा। इस दौरान करंट लगने से एक अन्य व्यक्ति के साथ उसकी मौत हो गयी जो उसे बचाने की कोशिश कर रहा था।’’

उन्होंने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including minor girl died due to electrocution in Devbhoomi Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे