हैदराबाद में तीन लोग गिरफ्तार, मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ बरामद
By भाषा | Updated: November 19, 2020 19:27 IST2020-11-19T19:27:38+5:302020-11-19T19:27:38+5:30

हैदराबाद में तीन लोग गिरफ्तार, मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ बरामद
हैदराबाद, 19 नवंबर पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन लोगों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेफेड्रोन की कथित तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से 200ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है जिसकी कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर सिकंदराबाद इलाके में छापा मार कर तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये लोग ग्राहकों को देने के लिए मादक पदार्थ की पुड़िया बना रहे थे।
तीनों आरोपियों की उम्र 30-35 साल के आसपास है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।