लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली गिरफ्तार, दो ने किया आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: August 31, 2021 15:25 IST

Open in App

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने हाल में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के चेरपाल और पेदड़ा गांव के मध्य दो नक्सलियों रमेश हेमला (20) और अर्जुन पुनेम (19) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल निरोधी अभियान के तहत रविवार को जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब चेरपाल-पदेड़ा गांव के मध्य जंगल में था तभी वहां से दो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। जब दोनों नक्सलियों की तलाशी ली गई तब उनसे विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल को ​नक्सलियों ने जानकारी दी है कि वे पु​ल में बारूदी सुरंग लगाने और पुलिस दल की रेकी करने वहां पहुंचे थे लेकिन इससे पहले उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस दल ने दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली और क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया था। दल जब बड़ेगुडरा गांव में था तब एक व्यक्ति वहां से भागने लगा। बाद में पुलिस दल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम लिंगा मंडावी (25) बताया। लिंगा मंडावी के सर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में दंतेवाड़ा जिले में दो नक्सलियों प्रदीप कड़ती (20) और रामजी कश्यप (20) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे ‘लोन वर्राटू’ (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के सिर पर 10—10 हजार रुपए का इनाम था। उनके खिलाफ पुलिस दल पर हमला समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत अब तक 110 इनामी माओवादियों सहित कुल 417 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतव्हाट्सऐप पर अपमानजनक संदेश भेजने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल की याचिका खारिज

भारतछत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

भारतसरकार ने सीआरपीएफ को अधिकारियों को दंडित करने के लिए बल से एसएफसी के प्रावधान अपनाने को कहा

भारतभारत-पाकिस्तान सीमा, एलओसी पर जवानों के साथ स्कूली छात्राओं, महिलाओं ने मनाया रक्षाबंधन

भारतकन्याकुमारी से दिल्ली तक जाने वाली सीआरपीएफ की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत