छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

By भाषा | Published: September 2, 2021 01:59 PM2021-09-02T13:59:15+5:302021-09-02T13:59:15+5:30

Chhattisgarh: CRPF jawan injured in pressure bomb blast in Bijapur district | छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ​तिम्मापुर गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शीलचंद मिंज घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के 168 वीं वाहिनी के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग में तिम्मापुर गांव के करीब थे तब मिंज का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और वह घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मिंज को घटनास्थल से बाहर निकाला गया तथा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। मिंज का इलाज किया जा रहा है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhattisgarh: CRPF jawan injured in pressure bomb blast in Bijapur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे