अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य डेढ़ लाख की नकदी समेत गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 28, 2021 23:15 IST2021-06-28T23:15:52+5:302021-06-28T23:15:52+5:30

अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्य डेढ़ लाख की नकदी समेत गिरफ्तार
ऋषिकेश, 28 जून पुलिस ने सोमवार को अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं।
ऋषिकेश के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 16,18 और 23 जून को ऋषिकेश के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर ध्यान भटकाकर सामान उठाने की तीन एक जैसी घटनाएं सामने आईं जिसपर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों ने बताया कि सामान बेचकर उन्हें डेढ़ लाख रुपये मिले जो उन्होंने आपस में बांट लिए।
नेगी ने बताया कि इन सभी लोगों का आपराधिक इतिहास है। लोगों को भ्रमित कर ये लोग उनका सामान, पर्स आदि ले उड़ते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।