चंडीगढ़, 23 नवंबर पंजाब के बंठिडा में एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर में सोमवार को मृत मिले। सभी के सिर पर गोलियां मारी गई हैं।
बंठिडा के पुलिस अधीक्षक जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि चरणजीत सिंह, उनकी पत्नी और उनकी बेटी के शव दूधवाले ने देखे और तत्काल पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि शव कमला नेहरू नगर कॉलोनी स्थित घर के बैठक कक्ष में पड़े हुए थे। सिंह के अनुसार चरणजीत सिंह एक सहकारिता समिति के सचिव थे।
पुलिस ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।