छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:46 IST2021-11-18T16:46:32+5:302021-11-18T16:46:32+5:30

Three killed in road accident in Chhattisgarh's Dhamtari district | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

धमतरी, 18 नवंबर छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों अमृत कुमार (35), रामप्रकाश (24) और भुवनेश्वर ध्रुव (20) की मौत हो गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल्लेमेटा गांव के तीनों ग्रामीण बुधवार रात मोटरसायकल से गांव लौट रहे थे तथा जब वे केरेगांव थाने से कुछ दूरी पर थे तब वे एक ट्रक की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया तथा वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उन तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा ट्रक की खोज की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed in road accident in Chhattisgarh's Dhamtari district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे