छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

By भाषा | Updated: December 8, 2021 16:29 IST2021-12-08T16:29:11+5:302021-12-08T16:29:11+5:30

Three including two women died in road accident in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

बिलासपुर, आठ दिसंबर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सड़क हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि शहर के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस्लापुर पुल के करीब एक तेज रफ़्तार कार की टक्कर की मोटरसाइिकल से टक्कर हो गयी, जिसमें इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान मोहम्मद बशीर (50), रंजीता उर्फ़ संगीता बंजारे (35) और कुमत बाई उर्फ़ कारी बरवे (57) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि एक विवाह समारोह में केटरर का काम समाप्त करने के बाद तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिलासपुर लौट रहे थे कि एक पुल पर यह हादसा हुआ ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार चालक अमन तिवारी (20) को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including two women died in road accident in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे