मध्य प्रदेश के गुना जिले में सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: November 3, 2021 14:04 IST2021-11-03T14:04:32+5:302021-11-03T14:04:32+5:30

Three including mother and daughter killed, three injured in road accident in Madhya Pradesh's Guna district | मध्य प्रदेश के गुना जिले में सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत, तीन घायल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन की मौत, तीन घायल

गुना (मप्र), तीन नवंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से एक महिला और उसकी बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बीनागंज पुलिस थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि घटना बुधवार सुबह साढ़े चार बजे ग्वालियर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरखेड़ा गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस के दो आरक्षकों के परिवार के छह लोग कार से मुरैना में अपने घर दिवाली मनाने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

भदौरिया ने बताया कि हादसे में आरक्षक देवेंद्र दुबे (26), अलका शर्मा (34) और अलका की तीन साल की बेटी प्रियांशी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरक्षक नीरज शर्मा और उनका बेटा और दुबे की पत्नी घायल हो गए। घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरक्षक शाजापुर जिले में तैनात थे। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including mother and daughter killed, three injured in road accident in Madhya Pradesh's Guna district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे