स्वयंसेवी संस्थान के तीन दिव्यांग लोगों ने खुद के बनाये मास्क वितरित किये

By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:40 IST2020-12-03T22:40:35+5:302020-12-03T22:40:35+5:30

Three handicapped persons of Volunteer Institute distributed their own made masks | स्वयंसेवी संस्थान के तीन दिव्यांग लोगों ने खुद के बनाये मास्क वितरित किये

स्वयंसेवी संस्थान के तीन दिव्यांग लोगों ने खुद के बनाये मास्क वितरित किये

जयपुर, तीन दिसम्बर जयपुर के जवाहर सर्किल पर एक स्वयंसेवी संस्थान के तीन दिव्यांग लोगों ने बृहस्पतिवार को खुद के बनाये मास्क का वितरण किया।

नारायण सेवा संस्थान से जुड़े इन दिव्यांग लोगों ने जवाहर सर्किल पर आम लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये मास्क का वितरण किया।

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर स्वयंसेवी संस्थान के बंसी लाल मेघवाल, राजेन्द्र कुर्मी और विक्रम बलाई ने स्वयं के बने हुए मास्क का वितरण किया।

मेघवाल ने कहा कि 'यह लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए फेस मास्क पहनना बहुत महत्वपूर्ण है।'

उदयपुर की संस्था के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 'नो मास्क, नो एंट्री' मुहिम के प्रति जागरूकता पैदा करने और लोगों को प्रोत्साहित करने के लिये संस्था से जुडे इन तीन लोगों ने स्वयं के बनाये मास्क वितरित करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि संगठन का लक्ष्य जयपुर के आसपास के क्षेत्रों में 10,000 मास्क और पीपीई किट मुफ्त वितरित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three handicapped persons of Volunteer Institute distributed their own made masks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे