राजस्थान में तीन सरकारी अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:22 IST2021-03-16T23:22:09+5:302021-03-16T23:22:09+5:30

राजस्थान में तीन सरकारी अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार
जयपुर, 16 मार्च भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को तीन अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी अधिकारियो को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के महानिदेशक बी एल सोनी ने एक बयान में बताया कि अलवर जिले के रामगढ पंचायत समिति के अलावडा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी आरोपी मोहम्मद आलम जहांगीर खान को दलाल संजय कुमार सिंघल के माध्यम से 1.5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी ने परिवादी से निजी मकान एवं दुकानों का पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि परिवादी ने आरोपी के खिलाफ दलाल के माध्यम से एक बेशकीमती दुकान का एग्रीमेन्ट अपने नाम करने तथा 6 लाख रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान करने की शिकायत दी थी।
उन्होंने बताया कि बूंदी जिले में बिजली विभाग के तकनीकी सहायक आरोपी मस्तराम मीणा को परिवादी से बिजली कनेक्शनों के बिल जारी करने एवं न्यनूतम राशि में निपटारा करने की एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।
अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार जोधपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी (रेंजर) आरोपी अशोका राम पंवार को परिवादी से शिकार के मामले में जब्त गाडी छुडवाने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।