लक्षद्वीप के अपतटीय क्षेत्र से तीन विदेशी नौकाएं जब्त

By भाषा | Updated: March 18, 2021 22:03 IST2021-03-18T22:03:30+5:302021-03-18T22:03:30+5:30

Three foreign boats seized from offshore area of Lakshadweep | लक्षद्वीप के अपतटीय क्षेत्र से तीन विदेशी नौकाएं जब्त

लक्षद्वीप के अपतटीय क्षेत्र से तीन विदेशी नौकाएं जब्त

कोच्चि, 18 मार्च भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप के अपतटीय क्षेत्र से बृहस्पतिवार को तीन विदेशी नौकाओं को पकड़ा और उनमें से हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

रक्षा सूत्रों ने बताया कि श्रीलंकाई मूल की नौकाओं को पकड़ने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने लक्षद्वीप प्रशासन के साथ करीबी समन्वय में एक तेज अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि इन नौकाओं में हेरोइन, एके 47 राइफल और 1000 कारतूस थे।

विश्वस्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दक्षिणी नौसेना कमान के डोनियर विमान ने पता लगाया कि तीन से सात मछली पकड़ने की नौकाओं का समूह मिनीकॉय द्वीप के दक्षिण पश्चिम में 90 समुद्री मील की दूरी पर पिछले 80 दिन से हैं और भारतीय सेना और तट रक्षक बल को सूचना दीं।

यह इस महीने में समंदर के एक ही क्षेत्र में सामने आने वाला दूसरा मामला है।

पांच मार्च को मिनिकॉय द्वीप के तट से सात समुद्र मील की दूरी पर तट रक्षक बल के पोत ‘वर्षा’ ने तीन श्रीलंकाई नौकाओं को पकड़ा था, जिनमें 19 लोग सवार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three foreign boats seized from offshore area of Lakshadweep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे