होशियारपुर में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 19, 2021 18:36 IST2021-05-19T18:36:30+5:302021-05-19T18:36:30+5:30

Three drug traffickers arrested in Hoshiarpur | होशियारपुर में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

होशियारपुर में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

होशियारपुर (पंजाब), 19 मई पंजाब के होशियारपुर से एक महिला समेत तीन लोगों को मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नशीले पदार्थ और नकद जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह महल ने यहां बुधवार को बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक किलोग्राम हेरोइन, 580 ग्राम अफीम, 560 ग्राम सोना और 50 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कि टांडा चौक के पास जांच के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों पुष्पिंदर सिंह और अमित चौधरी के पास से 70 ग्राम हेरोइन और 50 हजार रुपये बरामद किए थे जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि वे मादक पदार्थ की तस्करी में कथित रूप से शामिल हैं।

उनसे पूछताछ के बाद, पुलिस ने अमृतसर में जसवीर सिंह नाम के शख्स के घर पर छापा मारा। उन्होंने दावा किया कि पुष्पिंदर और अमित ने जसवीर से हेरोइन ली थी।

पुलिस ने बताया कि जसवीर भागने में कामयाब रहा लेकिन पुलिस ने उसके साथ रह रही जगरूप कौर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कथित रुप से मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि घर पर छापा मारने के दौरान, पुलिस को 1.6 ग्राम हेरोइन, 580 ग्राम अफीम, 560 ग्राम सोना और 49,48,700 रुपये नकद मिले थे।

पुलिस ने एनडीपीएस कानून में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three drug traffickers arrested in Hoshiarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे