पठानकोट में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 25, 2021 07:00 PM2021-04-25T19:00:58+5:302021-04-25T19:00:58+5:30

Three drug smugglers arrested in Pathankot | पठानकोट में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

पठानकोट में तीन मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़, 25 अप्रैल पंजाब के पठानकोट जिले में मादक पदार्थ के तीन तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी करके भागने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से 265 ग्राम हेरोइन, अमेरिका में बनी 7.62 एमएम की एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।

आरोपियों की पहचान करणदीप सिंह उर्फ करण, मनदीप सिंह उर्फ हैप्पी और हरदीप सिंह उर्फ सबा के तौर पर हुई है। ये सभी गुरदासपुर जिले के मेहमा चक गांव के रहने वाले हैं।

यह घटना शनिवार शाम सात बजकर करीब 40 मिनट की है जब पुलिस की टीम पाठनकोट के झाखोलाहरी के पास विशेष जांच अभियान चला रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने देखा कि अमृतसर की तरफ से एक कार आ रही है जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।

उन्होंने बताया कि कार में बैठे तीन में से एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर गोली चला दी और उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

खुराना ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि करणदीप हिस्ट्रीशीटर है और उसके पाकिस्तान के तस्करों के साथ करीबी संपर्क हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, हथियार कानून और एनडीपीएस अधिनियम की संबंद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three drug smugglers arrested in Pathankot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे