गांजा तस्करी के आरोप में मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2020 22:32 IST2020-11-18T22:32:09+5:302020-11-18T22:32:09+5:30

Three arrested, including mother-son on charges of smuggling cannabis | गांजा तस्करी के आरोप में मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार

गांजा तस्करी के आरोप में मां-बेटे सहित तीन गिरफ्तार

नोएडा,18 नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह मां-बेटे सहित तीन कथित गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक इनके पास से एक ब्रिजा कार और करीब पांच किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सेक्टर-44 स्थित शनि मंदिर के पास से रिंकू यादव, मिथुन तथा अमिता देवी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक ब्रिजा कार और करीब पांच किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अंतर्राज्यीय स्तर के गांजा तस्कर हैं।

सिंह के मुताबिक आरोपी बिहार व ओडिशा से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बेचते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इनके अन्य साथियों के बारे में अहम जानकारी मिली है और जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested, including mother-son on charges of smuggling cannabis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे