तमिलनाडु मे आठ क्विंटल प्रतिबंधित तंबाकू रखने के आरोप में पिता- पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:46 IST2021-12-11T16:46:35+5:302021-12-11T16:46:35+5:30

Three arrested including father and son for possessing eight quintals of banned tobacco in Tamil Nadu | तमिलनाडु मे आठ क्विंटल प्रतिबंधित तंबाकू रखने के आरोप में पिता- पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

तमिलनाडु मे आठ क्विंटल प्रतिबंधित तंबाकू रखने के आरोप में पिता- पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

इरोड (तमिलनाडु), 11 दिसंबर तमिलनाडु के इरोड जिले में प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पाद रखने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को उन्होंने एक घर में छापेमारी की और 100 किलोग्राम तंबाकू बरामद किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की सूचना के आधार पर उन्होंने एक अन्य घर में छापेमारी की और वहां से 700 किलोग्राम तंबाकू बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां से 51 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 27 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू 20 बोरियों में भरकर रखा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि बरामद किये गये तंबाकू की कुल कीमत छह लाख रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested including father and son for possessing eight quintals of banned tobacco in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे