पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 21, 2021 02:17 PM2021-02-21T14:17:24+5:302021-02-21T14:17:24+5:30

Three arrested in the murder of Youth Congress leader in Punjab | पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 फरवरी पंजाब के फरीदकोट में युवा कांग्रेस के 34 वर्षीय एक नेता की हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गुरिंदर पाल, सुखविंदर और सौरभ के रूप में की गई है। ये तीनों फरीदकोट के रहने वाले हैं और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में गुरिंदर पाल मुख्य षड्यंत्रकारी है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि 18 फरवरी को युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने गुरलाल सिंह पर उस समय कथित रूप से गोलियां चलाई, जब वह फरीदकोट जिले में अपनी कार के पास खड़ा था। गुरलाल पर करीब 12 गोलियां चलाई गई थीं।

गुरलाल को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरलाल फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in the murder of Youth Congress leader in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे