दक्षिण दिल्ली में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 20, 2020 22:23 IST2020-12-20T22:23:46+5:302020-12-20T22:23:46+5:30

Three arrested for gang-rape of a minor in South Delhi | दक्षिण दिल्ली में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन गिरफ्तार

दक्षिण दिल्ली में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में 14 वर्षीय लडकी के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला निवासी शिवम (20), हरिशंकर (30) और महाराष्ट्र के रहने वाले मंगेश (18) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्रेटर कैलाश-1 पुलिस थाने को चार लोगों द्वारा एक लड़की का बलात्कार किए जाने की सूचना मिली थी।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह चार महीने से इलाके में काम कर रही थी। इसी दौरान साथ में काम करने वाले नाबालिग आरोपी से उसकी मित्रता हो गई थी, जिसने करीब एक महीने पहले काम छोड़ दिया था।

अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय आरोपी ने शनिवार को लड़की को अपने कार्यस्थल पर बुलाया, जहां तीनों अन्य आरोपी भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि पोक्सो अधिनियम के साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for gang-rape of a minor in South Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे