दिल्ली में हत्या के प्रयास में तीन गिरफ्तार, किशोर पकड़ा गया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 21:33 IST2021-06-21T21:33:37+5:302021-06-21T21:33:37+5:30

Three arrested for attempt to murder in Delhi, juvenile caught | दिल्ली में हत्या के प्रयास में तीन गिरफ्तार, किशोर पकड़ा गया

दिल्ली में हत्या के प्रयास में तीन गिरफ्तार, किशोर पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 21 जून पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक किशोर को पकड़ा गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में पीड़ित संदीप घायल हो गया और उसे हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार निवासी गुलशन कुमार (22), फैज (20) और जामिया नगर निवासी समीर उर्फ ​​शाहबाज हुसैन के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि 12 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां यमुना खेल परिसर के गेट नंबर एक के पास एक व्यक्ति को गोली मारी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने पुलिस को बताया कि वह खाने-पीने की चीजों का स्टॉल चलाता है और एक व्यक्ति उसके स्टॉल पर आया और उसे गोली मार दी।

अधिकारी ने बताया कि संदीप ने पुलिस को बताया कि कुमार, जो उसकी पत्नी का रिश्तेदार है और बिहार के नवादा का रहने वाला है, घटना के पीछे उसका हाथ हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि कुमार के मोबाइल नंबर का विश्लेषण करने पर पता चला कि समीर और एक किशोर घटना से पहले और बाद में कुमार के संपर्क में थे।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने कहा कि पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर लिया और किशोर को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि समीर ने पुलिस को बताया कि कुमार ने उसके, फैज और किशोर के साथ मिलकर संदीप को मारने की योजना बनाई थी। उसने यह भी कहा कि फैज, जो उसका रिश्तेदार है, ने संदीप को गोली मार दी और बिहार भाग गया।

डीसीपी ने बताया कि 13 जून को पुलिस की एक टीम ने नवादा जिले में जाल बिछाकर कुमार को पकड़ लिया। उसके खुलासे के आधार पर फैज को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि संदीप का आरोप है कि कुमार का उसकी पत्नी से संबंध था। कुमार ने पीड़ित को अपनी पत्नी को नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। कुमार ने फैज को संदीप को मारने के लिए कहा और इसके एवज में उसे एक लाख रुपये देने का वादा किया। फैज को इस काम के लिए 15,000 रुपये की अग्रिम राशि भी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि 12 जून को फैज और किशोर ने दुकान के पास आकर संदीप को गोली मार दी। इस घटना में पीड़ित की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for attempt to murder in Delhi, juvenile caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे