प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मनोज तिवारी के मोबाइल पर मैसेज में दी गई है। हालांकि मैसेज भेजने वाले अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इसकी शिकायत पुलिस थाने में कर दी गई।
बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी और मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी महाने पीएम मोदी जब केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे, उससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी मलयालम भाषा में लिखी थी।
वहीं, इससे पहले मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसका आरोप मनोज तिवारी ने आम आमदी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान पर लगा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर उनपर आरोप लगाए थे।