खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से तोड़े पुलिस बेरिकेड्स, छावनी में तब्दील हुआ अजनाला

By रुस्तम राणा | Published: February 23, 2023 03:09 PM2023-02-23T15:09:30+5:302023-02-23T15:42:52+5:30

अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर विरोध कर रहे हजारों समर्थकों तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस गए। वे अमृतपाल सिंह करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।

Thousands of supporters of pro-Khalistan 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh broke police barricades with swords and guns, Ajnala turned into a camp | खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से तोड़े पुलिस बेरिकेड्स, छावनी में तब्दील हुआ अजनाला

खालिस्तान समर्थक 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के हजारों समर्थकों ने तलवारों और बंदूकों से तोड़े पुलिस बेरिकेड्स, छावनी में तब्दील हुआ अजनाला

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में खालिस्तान समर्थक संगठन 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी तूफान सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए।

इस दौरान अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर विरोध कर रहे हजारों समर्थकों तलवारों और बंदूकों से पुलिस बेरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस गए। वे अमृतपाल सिंह करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुए थे।

गुरदासपुर जिले के लवप्रीत को एक व्यक्ति के अपहरण और पिटाई के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह निर्दोष है और उसे मामले में झूठा फंसाया गया है।

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने कहा, कि केवल एक राजनीतिक मकसद से प्राथमिकी दर्ज की गई। यदि वे एक घंटे में मामले को रद्द नहीं करते हैं, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए व्यवस्थापक जिम्मेदार होगा ... उन्हें लगता है कि हम कर सकते हैं।" कुछ मत करो, इसलिए ये शक्ति प्रदर्शन जरूरी था"

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह ने हाल में गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी थी। उसने कहा था कि इंदिरा ने भी हमें दबाने की कोशिश की थी, क्या हश्र हुआ? कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आशंका जताई है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर पंजाब में फिर से खालिस्तान का मुद्दा भड़काने के लिए अमृतपाल को दुबई से पंजाब भेजा गया है। अमृतपाल की गतिविधियों पर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं। 

Web Title: Thousands of supporters of pro-Khalistan 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh broke police barricades with swords and guns, Ajnala turned into a camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे