महाशिवरात्रि पर उज्जैन, ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:16 IST2021-03-11T22:16:09+5:302021-03-11T22:16:09+5:30

Thousands of devotees offer prayers at the Jyotirlinga temples of Ujjain, Omkareshwar on Mahashivaratri | महाशिवरात्रि पर उज्जैन, ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की

महाशिवरात्रि पर उज्जैन, ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की

भोपाल, 11 मार्च महाशिवरात्रि के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में उज्जैन एवं ओंकारेश्वर में स्थित दो ज्योर्तिलिंग मंदिरों सहित कई शिव मंदिरों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूजा अर्चना की।

उज्जैन एवं ओंकारेश्वर मंदिर के न्यासियों ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक लगभग 1.60 लाख भक्तों ने ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर लिये और दोनों धार्मिक स्थलों के द्वार बंद होने तक यह संख्या बढ़कर दो लाख से अधिक हो सकती है।

उज्जैन में पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने में एक भक्त को लगभग 40 से 50 मिनट का समय लगा है।

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि प्रत्येक भक्त को मंदिर के प्रवेश द्वार पर पानी की बोतल और मास्क प्रदान किया गया।

मंदिर के एक अन्य न्यासी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 60 हजार भक्त मंदिर में दर्शन कर चुके थे तथा अंत में यह संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो सकती है।

इसी तरह ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के न्यासी राव देवेन्द्र सिंह ने कहा कि दोपहर तीन बजे तक एक लाख श्रद्धालु मंदिर में आ चुके थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।

उज्जैन एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनों के लिये दुनिया के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं। भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंगों में से दो ज्योर्तिलिंग मध्य प्रदेश के उज्जैन एवं खंडला जिले के ओंकारेश्वर में स्थित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands of devotees offer prayers at the Jyotirlinga temples of Ujjain, Omkareshwar on Mahashivaratri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे