उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई: डीजीपी दिलबाग सिंह

By भाषा | Updated: September 12, 2021 19:52 IST2021-09-12T19:52:29+5:302021-09-12T19:52:29+5:30

Those involved in sub-inspector's murder have been identified: DGP Dilbagh Singh | उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई: डीजीपी दिलबाग सिंह

उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई: डीजीपी दिलबाग सिंह

श्रीनगर, 12 सितंबर जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने रविवार को कहा कि श्रीनगर के खानयार इलाके में उपनिरीक्षक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उन्हें इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि युवा परिवीक्षाधीन उपनिरीक्षक की हत्या बहुत ही दुखद घटना है। सिंह ने यहां कहा, “ हमने एक बहादुर युवा अधिकारी को खो दिया है, जिसकी सेवा अभी शुरू ही हुई थी। वह पुलिसिंग की बारीकियां सीख रहा था। उसे आरोपी की चिकित्सकीय जांच के सिलसिले में अस्पताल में तैनात किया गया था और अस्पताल से वापस आते समय उसे गोली मार दी गई थी।”

उन्होंने कहा, “ उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने दम तोड़ दिया। यह हमारे और परिवार के लिए एक बहुत ही दुखद क्षति है और हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

वह परिवीक्षाधीन उप निरीक्षक अर्शीद अहमद को पुष्पांजलि अर्पित करने वाले समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। अहमद की नजदीक से गोली मारकर हत्या की गई है।

सिंह ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें इंसाफ के कटघरे में लाया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा, ‘‘हर जान का जाना हमारे लिए चिंता का विषय है, चाहे वह पुलिस कर्मी की हो या नागरिक की या एसएफ (सुरक्षा बल) के जवान की। (अतीत में) नागरिकों या सुरक्षा कर्मियों की हत्या में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया गया है। और इस विशेष मामले में भी हमारी जांच एजेंसियां, हमारी ऑपरेशनल टीमें काम कर रही हैं।”

शहर में हमलों के बारे में पूछने पर डीजीपी ने कहा कि नागरिकों या सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले ऐसे दर्जनों मॉड्यूल को निष्प्रभावी कर दिया गया है, लेकिन नए मॉड्यूल उनकी जगह लेने की कोशिश करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those involved in sub-inspector's murder have been identified: DGP Dilbagh Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे