इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश

By भाषा | Published: June 16, 2021 06:29 PM2021-06-16T18:29:52+5:302021-06-16T18:29:52+5:30

This year 35.58 lakh metric tonnes of paddy has been procured: Nitish | इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश

इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गयी: नीतीश

पटना, 16 जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड अधिप्राप्ति की गयी और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।

नीतीश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में धान एवं गेहूं की विकेन्द्रीकृत अधिप्राप्ति से किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिला है। इस वर्ष 35.58 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई और किसानों को 6736 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले बिहार में गेहूं की खरीद नाम मात्र की होती थी। 12 जून की समीक्षा बैठक के बाद लगा कि 15 जून 2021 तक 3.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की अधिप्राप्ति हो जाएगी। परन्तु यह हर्ष का विषय है कि 15 जून 2021 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 4 लाख 56 हजार मीट्रिक टन गेहूं की रिकार्ड खरीद की गई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह उत्साहवर्धक उपलब्धि है। अगले वर्ष धान और गेहूं की और अधिक खरीद की जाएगी जिससे अधिक से अधिक किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: This year 35.58 lakh metric tonnes of paddy has been procured: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे