पश्चिम बंगाल में ‘दीदी के बोलो’ के तीसरे चरण की हुई शुरुआत

By भाषा | Published: October 16, 2019 04:10 PM2019-10-16T16:10:42+5:302019-10-16T16:10:42+5:30

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बनर्जी ने 29 जुलाई को एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट didikebolo.com जारी किया था। लोकसभा चुनाव में चुनावी नतीजे अनुकूल नहीं आने के बाद तृणमूल ने प्रशांत किशोर को नियुक्त किया था। 

third phase of 'Didi Ke Bolo' begins in West Bengal | पश्चिम बंगाल में ‘दीदी के बोलो’ के तीसरे चरण की हुई शुरुआत

बनर्जी ने 29 जुलाई को एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट didikebolo.com जारी किया था।

Highlightsतृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने ‘दीदी के बोलो’ के तीसरे चरण की बुधवार को शुरुआत की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तृणमूल कार्यकर्ता ‘दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं।

जनता से संपर्क की अपनी मुहिम के तहत तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने ‘दीदी के बोलो’ के तीसरे चरण की बुधवार को शुरुआत की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तृणमूल कार्यकर्ता ‘दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं। तृणमूल सूत्रों ने बताया कि तृणमूल की ओर से उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार पार्टी के ब्लॉक अध्यक्षों को पहले से पहचान किये गये गांवों और शहरी रिहाइशों का दौरा करते तथा वहां पार्टी सदस्यों के साथ अनौपचारिक बैठक करते देखा गया।

पार्टी के 600 से अधिक ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों को पहले के तीसरे चरण के तहत राज्य के 2,000 गांवों एवं नगरनिगम वार्डों का दौरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत तृणमूल नेता पार्टी सदस्य के घर पर रात्रि भोजन करेंगे और पार्टी सदस्यों एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे तथा वे पार्टी सदस्य या समर्थक के घर पर रात भी बितायेंगे।

पहले पूर्ववर्ती चरणों की प्रतिक्रिया से प्रभावित होकर तृणमूल ने मंगलवार को इसके तीसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम लोगों के सीधे-सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत दर्ज कराने का मंच प्रदान करता है।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बनर्जी ने 29 जुलाई को एक हेल्पलाइन नंबर और एक वेबसाइट didikebolo.com जारी किया था। लोकसभा चुनाव में चुनावी नतीजे अनुकूल नहीं आने के बाद तृणमूल ने प्रशांत किशोर को नियुक्त किया था। 

Web Title: third phase of 'Didi Ke Bolo' begins in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे